IND vs PAK Ticket Price: दादा के भाव बिक रहे भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैचों के टिकट

IND vs PAK Ticket Price: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक कारणों के चलते पिछले कई वर्षों से दोनों देशों की टीमों ने कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। इसलिए फैंस इस इंतजार में रहते हैं कि कब भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ें और उन्हें लाइव क्रिकेट का आनंद लेने का मौका मिल जाए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में फैंस को यह मौका एक बार फिर से मिलने वाला है, लेकिन इसके लिए उन्हें कीमत काफी ज्यादा चुकानी पड़ सकती है।

दादा के भाव बिक रहे भारत-पाकिस्तान के टिकट (Ind vs Pak ticket price)

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर एक कहावत है कि दुनिया के किसी भी कोने में ये दोनों टीमें आमने-सामने आ जाएं, फैंस पैसे खर्च कर वहां मैच का आनंद लेने जरूर पहुंचते हैं। अब यह मौका फैंस को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एक बार फिर मिलने वाला है। नौ जून को न्यूयार्क में दोनों टीमों का पहला मुकाबला होगा और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, री-सेल मार्केट में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट (Ind vs Pak ticket price) दादा के भाव बिक रहे हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट की आधिकारिक कीमत

आधिकारिक सेल में भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 (India vs Pakistan T20 World Cup 2024) मैच के लिए सबसे सस्ते टिकट की कीमत छह डॉलर यानी 497 रुपये है। वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 (India vs Pakistan T20 World Cup 2024) मैचों के लिए प्रीमियम टिकट की कीमत बिना टैक्स के 400 डॉलर यानी 33,148 रुपये है।

ind vs pak ticket price t20 world cup 2024
भारत और पाकिस्तान की टीम। (फोटो-सोशल मीडिया)

रिसेल साइट्स पर काफी महंगे बिक रहे टिकट

स्टबहब और सीटगीक जैसी नामी साइट्स पर टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं। आधिकारिक सेल पर जिस टिकट की कीमत 400 डॉलर है वही टिकट इन प्लेटफार्म्स पर 40,000 डॉलर में बिक रहे हैं, यानी लगभग 33 लाख रुपये। अगर इनमें प्लेटफॉर्म फीस जोड़ दिया जाए तो यह कीमत 50,000 डॉलर तक पहुंच रही है यानी लगभग 41 लाख रुपये।

एनबीए और सुपरबाउल की तुलना में काफी महंगे हैं टिकट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिसेल मार्केट में सुपर बाइल 58 के टिकटों की कीमत अधिकतम 9,000 डॉलर है, जबकि एनबीए फाइनल के लिए कोर्टसाइड सीटों के लिए बुकिंग अधिकतम 24,000 डॉलर पर हो रही हैं। लेकिन भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैचों के प्रीमियम टिकट (Ind vs Pak premium ticket price t20 world cup 2024) 40,000 और 50,000 डॉलर में बिक रहे हैं।

1.86 करोड़ तक पहुंची भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट की कीमत

रिसेल साइट सीटगीक (SeatGeek) पर भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 मैच के लिए टिकट की कीमतें (Ind vs Pak ticket price t20 world cup 2024) आसमान छू रही हैं। इस साइट पर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सबसे महंगी टिकट 175,000 डॉलर यानी लगभग 1.4 करोड़ रुपये की है। यदि इसमें प्लेटफार्म चार्ज और अतिरिक्त फीस जोड़ दें तो कीमत लगभग 1.86 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच के टिकट के दाम (Ind vs Pak Ticket Price) आसमान छू रहे हैं।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल (T20 World Cup 2024 Schedule) जारी हो चुका है। शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट संयुक्त रूप से दो देशों वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजिता होगा। इसमें भारतीय टीम को ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ रखा गया है। इस ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा, और अमेरिका की टीमें भी हैं। भारत और पाकिस्तान की टीम के लिए इन सभी को हराना आसान होगा जिससे क्वॉलिफायर के बाद दोनों टीमों के बीच और भी दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

ind vs pak ticket price t20 world cup 2024
रोहित शर्मा और बाबर आजम हाथ मिलाते हुए। (फोटो-सोशल मीडिया)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे। हालांकि, अभी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड की घोषणा होना बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिलाड़ियों का चयन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में परफॉरमेंस को देखकर किया जाएगा। वहीं, पाकिस्तान का नेतृत्व शाहीन शाह आफरीदी करेंगे।

भारतीय टीम अपने टी20 विश्व कप 2024 के अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को न्यूयार्क से करेगी। उसके बाद 9 जून को न्यूयार्क में ही चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। फिर ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया यूएसए के साथ 12 जून को न्यूयार्क में और कनाडा के साथ 15 जून को फ्लोरिडा में एक-एक मैच खेलेगी।

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ग्रुप स्टेज शेड्यूल (India’s T20 World Cup 2024 Group Stage Schedule)

⦁ भारत बनाम आयरलैंड, 5 जून (न्यूयार्क)
⦁ भारत बनाम पाकिस्तान, 9 जून (न्यूयार्क)
⦁ भारत बनाम यूएसए, 12 जून (न्यूयार्क)
⦁ भारत बनाम कनाडा, 15 जून (फ्लोरिडा)
Ind vs Pak Ticket Price, Ind vs Pak Ticket Price, Ind vs Pak Ticket Price

Leave a Comment