Devon Conway: गुजरात टाइटंस के बाद अब CSK को लगा झटका, यह तूफानी खिलाड़ी हुआ IPL 2024 से बाहर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने से पहले डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings – CSK) को तूफानी खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के रूप में तगड़ा झटका लगा है। खबर है कि कॉनवे (Devon Conway) मई तक एक्शन में नहीं दिखेंगे क्योंकि इस हफ्ते वह अपने बाएं अंगूठे की सर्जरी करवाने वाले हैं, जिसे ठीक होने में कम से कम आठ हफ्ते (2 महीने) लग जाएंगे।

बता दें कि 32 वर्षीय डेवोन कॉनवे (Devon Conway) हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट(Australia vs New Zealand 1st test) में भी नहीं खेल पाए थे। डॉक्टरों की सलाह के बाद अब कॉनवे (Devon Conway) ने अपने चोटिल अंगूठे की सर्जरी करवाने का फैसला लिया है, जिससे रिकवर होने में उन्हें कम से कम आठ हफ्ते (2 महीने) लगेंगे। चूंकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब मात्र 18 दिन ही शेष हैं ऐसे में डेवोन कॉनवे (Devon Conway) का आधे आईपीएल से बाहर होना तय है।

चोट के चलते डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के आईपीएल से बाहर होने की खबर और पिछले दिन गुजरात टाइटंस के क्रुशिअल विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज (Robin Minz) की सड़क दुर्घटना की खबर से आईपीएल फैंस काफी निराश हैं। हालांकि, फैंस चाहेंगे कि ये दोनों स्टार जल्द ठीक होकर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलें।

Devon Conway
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)। (फोटो-सोशल मीडिया)

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के बाहर होने से सीएसके पर पड़ेगा ये असर

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के आईपीएल से बाहर होने से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings- CSK) को अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पड़ सकते हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड का यह ओपनर सीएसके का मजबूत प्लेयर था। कॉनवे पिछले सीजनों में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के साथ मिलकर सीएसके को धांसू शुरुआत दिलाते थे।

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 2022 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। पहले सीजन में सात मैच खेलकर उन्होंने 42 की औसत से 252 रन बनाए थे, जिसमें तीन हॉफ सेंचुरी शामिल थे। आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में सीएसके के लिए सभी 16 मैच खेलते हुए कॉनवे ने छह अर्धशतक जमाया था। उनका हाइयेस्ट स्कोर 92 और कुल रन 672 था। 2023 सीजन में उनके स्ट्राइक रेट (52) में भी इजाफा हुआ था।

Devon Conway डेवोन कॉनवे
Devon Conway डेवोन कॉनवे (फोटो-सोशल मीडिया)

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर

चोट के चलते डेवोन कॉनवे (Devon Conway) इस बीच चल रही आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर हैं। न्यूजीलैंड टीम में उनकी जगह हेनरी निकोलस को लिया गया है। वहीं न्यूजीलैंड का एक और खिलाड़ी नील वैगनर भी चोट के कारण आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से बाहर है। वैगनर की जगह बेन सियर्स को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि वैगनर को बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था।

डेवोन कॉनवे के आईपीएल करियर पर एक नजर

⦁ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 2022 में आईपीएल करियर की शुरुआत की।
⦁ डेवोन कॉनवे ने (Devon Conway) अपने पहले सीजन में सात मैच खेलकर 42 की औसत से 252 रन बनाए, जिसमें तीन हॉफ सेंचुरी शामिल।
⦁ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में सीएसके के लिए सभी 16 मैच खेलते हुए छह अर्धशतक जमाया था।
⦁ 2023 सीजन में डेवोन कॉनवे (Devon Conway) का हाइयेस्ट स्कोर 92 और कुल रन 672 था। 2023 सीजन में उनका स्ट्राइक रेट बढ़कर 52 हो गया।

Chennai Super Kings (CSK) team
चेन्नई सुपर किंग्स टीम। (फोटो-सोशल मीडिया)

बताते चलें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है जिसमें अब केवल 18 दिन ही शेष हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपरकिंग्स स्क्वॉड (Chennai Super Kings IPL 2024 Squad)

चेन्नई सुपरकिंग्स स्क्वॉड (Chennai Super Kings IPL 2024 Squad): एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, मिशेल सेंटनर, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिमरतजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षाना, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।

Leave a Comment