आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने से पहले अपनी टीम में बड़ा फेरदबदल कर सकती है। फ्रेंचाइजी पैट कमिंस (Pat Cummins IPL Team 2024) को अपना नया कप्तान बना सकती है। मीडिया में आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक पैट कमिंस (Pat Cummins IPL Team 2024) जल्द ही टीम में साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एडेन मार्करम की जगह लेंगे।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने में अब सिर्फ 19 दिन ही रह गए हैं, इस लिहाज से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) अपनी टीम लीडरशिप में बदलाव कर सबको चौंका सकती है।
पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया ने रचा था इतिहास
पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया ने साल 2023 में दो आईसीसी खिताब (WTC फाइनल और CWC 2023 फाइनल) जीते थे। ये दोनों ही खिताब भारत को हराकर आस्ट्रेलिया ने जीते थे। कमिंस ने वर्ष 2023 में कुल 24 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 422 रन बनाने के साथ कुल 59 विकेट लिए।
उसके बाद से ही सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की उन पर नजर थी और दिसंबर 2023 में दुबई में आयोजित हुए आईपीएल 2024 की नीलामी में पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद (Pat Cummins IPL Team 2024) ने 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह पैट कमिंस (Pat Cummins IPL Team 2024) आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हो गए। क्रिकबज (Cricbuzz) की एक रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस को आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया जा सकता है।
SRH को लीड करने के लिए पैट कमिंस (Pat Cummins IPL Team 2024) क्यों होंगे सही च्वॉइस ?
बता दें कि बतौर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ही अपनी पहचान बना चुके हैं। यही नहीं, कमिंस आस्ट्रेलियाई टीम में डेनिल विटोरी के साथ अनुभव ले चुके हैं जो वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) के मौजूदा हेडकोच हैं। चूंकि कमिंस विटोरी के साथ पहले भी काम कर चुके हैं इसलिए उन्हें एसआरएच को लीड करने में काफी मदद मिलेगी। उनका तालमेल भी विटोरी के साथ अच्छा बनेगा।
मालूम हो कि एडेन मार्करम ने पिछले आईपीएल सीजन (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) को लीड किया था और टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था। इसलिए तब से एसआरएस की लीडरशिप में यह बदलाव अपेक्षित है।
पिछले आईपीएल सीजन में मार्करम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) की कप्तानी कुल 13 मैचों में की थी, जिसमें से टीम को सिर्फ चार मैच में ही जीत मिली। हालांकि, मार्करम ने साउथ अफ्रीकी टी20 लीग (SA20) में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को लगातार दो सीजन में चैंपियन बनाया है, लेकिन यहां साउथ अफ्रीकी टी20 लीग और आईपीएल की तुलना करना बेईमानी होगी।
जेम्स फ्रैंकलिन (James Franklin) बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए बॉलिंग कोच
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) ने टीम की लीडरशिप में बदलाव करने से पहले टीम मैनेजमेंट में एक बदलाव किया है। इस बदलाव के अनुसार साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए एसआरएच के सपोर्ट स्टॉफ का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन (James Franklin) लेंगे। बता दें कि डेल स्टेन वर्ष 2022 में गेंदबाजी कोच के रूप में टीम से जुड़े थे। यही नहीं वह बतौर खिलाड़ी भी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) का हिस्सा थे।