179 पर सिमटी न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया के लिए नेथन लायन ने लिए चार विकेट
वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच की पहली पारी में कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने आस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी की। ग्रीन (Cameron Green) ने नाबाद 174 रन बनाए जिसकी बदौलत आस्ट्रेलिया ने 383 का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद मेजबान न्यूजीलैंड आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और महज 179 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। नेथन लायन (Nathan Lyon) ने आस्ट्रेलिया के लिए चार और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने दो विकेट लिए।
दोनों टीमों की पहली इनिंग समाप्त होने के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली आस्ट्रेलिया ने 217 रनों की बढ़त बना ली।
टॉस जीतने के बावजूद पहले फील्डिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत में आस्ट्रेलिया के ऊपर अचछी पकड़ बनाई थी। एक समय आस्ट्रेलिया ने 89 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने अपनी टीम को दबाव से बाहर निकाला।
Cameron Green ने हेजलवुड संग आखिरी विकेट के लिए की 116 रन की साझेदारी
ग्रीन (Cameron Green) ने जोश हेजलवुड 22 (62) के साथ आखिरी विकेट लिए रिकॉर्ड 116 रन की साझेदारी पारी खेली (Cameron Green and Josh Hazlewood recorded highest partnership for 10th wicket)। अंततः ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने नाबाद 174 बनाकर आस्ट्रेलिया को 383 के स्कोर पर पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी (Matt Henry) ने पांच विकेट लिए।
उसके बाद पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। मेजबान टीम ने मात्र 29 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। टॉम लेथम 5 (13), विल यंग 9(50), केन विलियमसन 0(2), रचिन रविंद्र 0(3) पर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स सबसे सफल बल्लेबाज रहे। फिलिप्स ने 70 गेंदों का सामना कर 71 रन बनाए। नेथन लायन (4 विकेट ) और जोश हेजलवुड (2 विकेट) ने आस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी की नतीजतन मेजबान न्यूजीलैंड 179 के स्कोर पर ढेर हो गई।
वहीं, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में आठ ओवरों में 13 रन पर दो विकेट खो दिए। हालांकि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी के बाद 217 रन की बढ़त बनाई है। स्टीव स्मिथ शून्य और मार्नश लाबुशेन दो रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने पर उस्मान ख्वाजा नाबाद पांच रन और नेथन लायन नाबाद छह रन क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने आस्ट्रेलिया के दोनों शुरुआती विकेट लिए।
Read here about IPL 2024 schedule