Sri Lanka vs Afghanistan 3rd T20: अफगानिस्तान ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 3 रन से हराया

Sri Lanka vs Afghanistan 3rd T20 Highlights: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैंचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। लगातार दो हार के बाद सीरीज का अंतिम मुकाबला अफगानिस्तान के लिए अहम था और उसने पारी के अंतिम ओवर में श्रीलंका को 19 रन नहीं बनाने दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तानी टीम श्रीलंका दौरे का अंत जीत के साथ करने में सफल रही। हालांकि, श्रीलंका शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही।

Sri Lanka vs Afghanistan 3rd T20 Match Report

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 209 का स्कोर खड़ा किया। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 70(43) ने अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं हजरत उल्लाह जजई ने 45(22) रन का योगदान दिया। अजमतउल्लाह जजई 31(23) अफगानिस्तानी टीम की ओर से तीसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना और अकीला धनंजय ने 2-2 विकेट लिए।

जीत के लिए लक्ष्य 210 का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंका 20 ओवरों में सिर्फ 206/6 रन ही बना पाई। श्रीलंका के लिए कमिंदु मेंडिस 65*(39) ने शानदार तूफानी पारी खेली। हालांकि वह मेजबान टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। पैथम निशांका 60(30) और सदीरा समाराविक्रमा 23(12) क्रमशः दूसरे और तीसरे सफल बल्लेबाज रहे। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 2 और कैश अहमद व फरीद अहमद ने 1-1 विकेट लिए।

Sri Lanka vs Afghanistan 3rd T20 संक्षिप्त स्कोर बोर्डः

अफगानिस्तान- 209/5 (20)
श्रीलंका- 206/6 (20)

Sri Lanka vs Afghanistan 3rd T20 : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर एक नजर

अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), हज़रत उल्लाह जजई, इब्राहिम ज़दरान (कप्तान), मोहम्मद इशाक, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, फरीद, वफादार मोमंद।

श्रीलंकाः पथुम निशांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, सदीरा समाराविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान) अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।

Leave a Comment