Women’s Premier League (WPL) 2024 आज से शुरू, बीसीसीआई ने किया बड़ा एलान

Women’s Premier League (WPL) 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन (Women’s Premier League – WPL 2024) की शुरुआत आज (23 फरवरी) से हो रही है। फैंस आईपीएल के इस वुमेन वर्जन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लीग का उद्घाटन मैच हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) और मेग लैनिंग (Meg Lanning) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा।

लीग के पहले मैच (MI vs DC WPL 2024) के लिए टिकट एक सप्ताह पहले से खुले थे और इसकी मांग भी अच्छी खासी थी।

WPL 2024 के लिए बीसीसीआई का एलान

इस बीच, बीसीसीआई (BCCI) ने उद्घाटन मैच (MI vs DC Opening Match WPL 2024) के पहले एक बड़ा एलान किया है। बीसीसीआई ने मैच के लिए पहली 500 महिलाओं के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है। वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) ने अपने आधिकारिक X एकाउंट पर मैच के दिन इसकी पुष्टि की है।

डब्ल्यूपीएल (WPL) के अनुसार महिलाओं को पी3 एनेक्सी स्टैंड से प्रवेश की अनुमति होगी क्योंकि ओपनिंग सेरेमनी शाम 6:30 बजे शुरू होगी और शाम 7:30 तक चलेगी। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे मौजूद रहेंगे।

मैच के खास पहलुओं पर बात करें तो यह मैच पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) और रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) के बीच होगा। इस लिहाज से ओपनिंग मैच ही काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगी।

अगर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल (IPL) के महिला वर्जन डब्ल्यूपीएल में (Mumbai Indians vs Delhi Capital in WPL )आंकड़ों की बात करें तो एमआई ने पिछले सीजन में फाइनल सहित तीन में से दो मैच जीते हैं, वहीं डीसी एक मैच जीतकर मजबूत टीम के रूप में उभरी है।

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल स्क्वाड (Mumbai indians vs Delhi Capital WPL 2024 Squad)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI WPL 2024 Squad): हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, जिंतिमनी कलिता, अमनदीप कौर, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजा, इस्सी वोंग, प्रियंका बाला, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, फातिमा जाफर ।

दिल्ली कैपिल्स (Delhi Capitals-DC WPL 2024 Squad): शफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कप्प, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, शिखा पांडेय, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, पूनम यादव, टिटास साधु, मिन्नू मणि, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, अरुंधति रेड्डी, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति ।

Leave a Comment